दुर्गापुरः दुर्गापुर नगर निगम के 38 नंबर वार्ड रातुडिया अंगद पुर के रेल लाइन से 200 मीटर की दूरी पर परित्यक्त बंद कर खाने के अंदर से ताजा बम मिलने से इलाके में सनसनी स्थानीय लोगों ने बम को देख कोकोवेन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना की सूचना पाकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि ताजा बम बस्ते में पड़े हुए हैं यह देखकर पुलिस ने बम स्क्वायड को सूचना दी इसके साथ ही स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही वहां भीड़ लग गई । कोकोवेन थाना की पुलिस ने और पुलिस तैनात कर दी बम के चारों तरफ से घेर लिया गया और स्थानीय लोगों को वहां से समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया मगर समाचार लिखे जाने तक बम स्क्वायड नहीं पहुंचे थे बताया गया कि बम स्पॉट पहुंचने पर बम को सुनसान जगह पर ले जाकर उसे निष्क्रिय करेंगे। मगर स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां बम पाई गई है वहां से रेल लाइन की दूरी 200 मीटर है इस रेल लाइन के यहां से राजधानी से लेकर एक्सप्रेस ट्रेन जाती है यह बम फटने से कहीं बड़ी दुर्घटना हो सकती है और पुलिस घटना की पूरी जांच पड़ताल करें किसने यहां रखा और दोषी पाए जाने पर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।









0 टिप्पणियाँ