रानीगंज-कोरोना महामारी के बीच कोयलांचल में सरस्वती पूजा की धूम देखी गई। एक से बढ़कर एक पूजा पांडाल तैयार कर मां सरस्वती की वंदना की गई। शनिवार सुबह से ही कोरोना के नियम मानकर विद्यार्थी मां सरस्वती की पूजा करते दिखाई पड़े। रानीगंज इस्ट कॉलेज पाड़ा के पूजा पंडाल की तरफ से तैयार पंडाल देखने लायक रहे। जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से पिछले 28 सालों से सरस्वती पूजा की जा रही है। इस साल भी 1लाख 90 हजार की लागत से पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। इस पूजा पंडाल का उद्घाटन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल 2 तथागत पांडे ने फीता काटकर किया। इस दौरान रानीगंज थाना के आईसी सुदीप्तो दासगुप्ता,अधिवक्ता गोपाल नंदा, रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव, 88 नंबर वार्ड टीएमसी प्रत्याशी नेहा साव सहित कई लोग उपस्थित थे। आदर्श युवा संघ की तरफ से पृथ्वी की हरियाली को थीम के रूप में दर्शाया गया है। 11 फुट की प्रतिमा इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र है। 1लाख 35 हजार बजट में तैयार की गई पूजा पंडाल में फूलों के माध्यम से सजावट की गई थी। इसके अलावा श्री श्री सिद्धिदाता शिव मंदिर सरस्वती पूजा कमेटी इस बार कोरोना महमारी के वजह से कुछ खास तैयारी नहीं कर पाई है। 1 लाख 20 हजार की लागत से तैयार किए गए पूजा पंडाल भी आकर्षण का केंद्र बना है। जहां दूसरे जन्म में देवताओं से मिलन को दर्शाया गया है। इस्ट कालेज पाड़ा के जय श्री राम पूजा कमेटी सरस्वती पूजा को लेकर काफी दिनों से तैयारी कर रही थी।60 हजार की लागत से तैयार किए गए इस पूजा पंडाल में सेल्फी जोन बनाए गए हैं जहां आने जाने वाले दर्शनार्थी अपनी सेल्फी ले सके। इसके साथ ही यह भी दिखाया गया है कि आज के युवा वर्ग मोबाइल के चपेट में आ रहे हैं। सेल्फी तो उनके सिर चढ़कर बोलती है। ऐसा लगता है कि सेल्फी के बिना उनकी जिंदगी अधूरी है। कुल मिलाकर कहें तो कोरोना की वजह से इस बार पूजा पंडाल साधारण ही बनाया गया है लेकिन पिछले 2 सालों की तुलना में इस साल लोगों की भीड़ थोड़ी ज्यादा दिखी। विद्यार्थी मां सरस्वती की पूजा कर इस महामारी को खत्म करने और अपने पढ़ाई को लेकर प्रार्थना करते दिखाई पड़े।









0 टिप्पणियाँ