जामुड़िया : आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया इलाके के वार्ड संख्या 32 के तृणमूल प्रत्याशी भोला कुमार हेला ने मंगलवार को मॉडर्न सातग्राम इलाके में डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं तथा पुरुष झंडा लेकर चल रहे थे। इस दौरान भोला ने कहा कि मैं पिछड़ी जाति से गरीब घर का लड़का हूं। मैंने गरीबी को नजदीक से देखा है गरीबी हालत में मैंने काम करके ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई पूरी की है अतः गरीबों की समस्याओं को भलीभांति जानता हूं मैं इस इलाके से जीतने के बाद किसी को भी तकलीफ में नहीं देखूंगा। सबकी मदद करूंगा तथा इलाके के विकास के लिए जितना हो सकेगा मैं करूंगा। अतः मुझे जीत दिलाकर इलाके के विकास में सहयोग करें मुझे वोट अपने खुद के लिए नहीं चाहिए बल्कि जनता खुद के लिए मुझे वोट करें।











0 टिप्पणियाँ