रानीगंज- अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की रास्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष एवं युवा रास्ट्रीय अध्यक्ष जे के जैन (गर्ग) जयपुर , राष्ट्रीय युवा महामंत्री (पुर्वी भारत) अमित क्याल कोलकत्ता, प्रदेश युवा अध्यक्ष पश्चिम बगांल सजंय सुलतानियाँ आसनसोल कीअनुशंसा पर बगांल प्रदेश के पश्चिम बर्दवान जिला युवा अध्यक्ष के पद पर रानीगंज के जितेन्द्र सिघांनिया को मनोनीत किया गया.
जे के जैन ने कहा कि युवा समाजसेवी जितेंद्र सिंघानिया महासभा को सशक्त करने मे शक्ति प्रदान करेंगे. रानीगंज अग्रवाल समाज के लोग श्री सिंघानिया को बधाई दे रहे हैं.जितेंद्र सिंघानिया ने बताया कि वह पूर्व में मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज के अध्यक्ष के पद में रहे हैं, इसके अलावा रानीगंज गौशाला एवं राणीसती सत्संग संस्था में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.संग़ठन को और अधिक शक्तिशाली बनाने की दिशा में वह हमेशा अग्रणी रहेंगे.









0 टिप्पणियाँ