बराकर-विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा बराकर के विभिन्न स्कूलों और क्लबों में धूमधाम के साथ मनाई गई। मारवाड़ी विद्यालय में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर पूजा की गई वही वाइट टाइगर क्लब की तरफ से जंगली हाथी का थीम बना कर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया जो कि काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जंगली हाथी के थीम के तहत तैयार पंडाल को संजय बाउरी, मनोज बाउरी,राहुल बाउरी ने बनाया है। इस पूजा पंडाल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। मनबेड़िया स्थित गोल्डन स्टार क्लब की तरफ से भी धूमधाम से सरस्वती पूजा की गई। आदिवासी नाइट क्लब की तरफ से भी विद्या की देवी की आराधना की गई।मौके पर विवेक सिंह मोहित साहू मुकुल रोहित अनुकूल नितेश सिन्हा मौजूद थे। क्लब की अध्यक्ष गंगा कोड़ा ने कहा कि हर साल हमारे क्लब की तरफ से काफी मेहनत कर पूजा पंडाल का निर्माण किया जाता है इस साल भी हमारे सदस्य द्वारा काफी मेहनत की गई है। इस दौरान क्लब की तरफ से जीतन कोड़ा, अजय कोड़ा, विश्वनाथ कोड़ा, कपिल कोडा,किशन कोड़ा सहित सभी सदस्य उपस्थित थे









0 टिप्पणियाँ