रांनीगंज : रानीगंज ब्लॉक के पूर्व तृणमूल अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ सेनापति मंडल के छठवीं पुण्यतिथि पर रानीगंज ग्रामीण तृणमूल ब्लॉक द्वारा आमकोला में स्मरण सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर रानीगंज तृणमूल ग्रामीण ब्लॉक के अध्यक्ष देवनारायण दास, स्वर्गीय डॉ सेनापति मंडल के पुत्र बापी मंडल, मोहम्मद नियाजुल, रामाशंकर सिंह आदि उपस्थित थे. देव नारायण दास ने सेनापति मंडल को याद करते हुए कहा कि सेनापति मंडल के नेतृत्व में रानीगंज तृणमूल ब्लॉक बहुत शक्तिशाली हुआ था .आज हम लोग उनके नक्शे कदम पर क्षेत्र में तृणमूल को और मजबूत बनाने में एक साथ मिलकर उनके आदर्शों पर चलकर काम करना है. आज उनकी छठवीं पुण्यतिथि पर हम लोग सब मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.









0 टिप्पणियाँ