जामुड़िया : आसनसोल नगर निगम चुनाव के अंतिम समय में सभी दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिए हैं. इसी क्रम में जामुड़िया वार्ड संख्या 10 के भाजपा उम्मीदवार रूबी सिंह के समर्थन में निंघा पुराने टैक्सी स्टैंड के पास पूर्व मेयर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. जहां पर भाजपा कर्मियों ने जितेंद्र तिवारी का भव्य स्वागत किया. जितेन्द्र तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां बहुत सारे लोग है ,जो इसीएल के जमीन पर घर बना कर अपना गुजर बसर कर रहे हैं, लेकिन इसीएल जमीन होने के कारण घर बनाने के लिए उन्हें बैंक से कोई भी लोन नहीं मिल पाता है, जिसे लेकर इनको अधिक परेशानी होती है. जब मैं इस सरकार में था तो इस समस्या के समाधान हेतु कितने बार हेतु कई बार इसीएल के उच्च अधिकारीयों के साथ बैठक करने के लिए उच्च नेताओं को कहा था लेकिन टाल बहाना कर एक बार भी बैठक नहीं किया गया. अगर इस चुनाव में भाजपा की बोर्ड गठन होता है तो यहां पर जितने भी लोग हैं उन्हे ये सारी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा. निष्पक्ष मतदान के विषय में उन्होंने कहा कि सभी को अपना मतदान करने का अधिकार है. अगर उस अधिकार को सताधारी के लोगों द्वारा छीना गया तो उसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.मौके पर रूबी सिंह, प्रमोद पाठक, सुशील कुमार जोशी, एनके पाण्डे, बिनय मिश्रा, प्रभु शर्मा, बिनय झा, कुश चटर्जी, धर्मेद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ