रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से कई विषयों को लेकर किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस



रानीगंज-रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया ,जिसमें रानीगंज की विभिन्न समस्याओं को सामने रखने के साथ ही सरकार और पुलिस प्रशासन से इस पर अमल करने की मांग की गयी. सबसे पहले रानीगंज शहर में हो रही चोरी पर लगाम लगाने की पुलिस प्रशासन से मांग की गयी, ताकि व्यापारी वर्ग आराम से बिना डर के व्यापार कर सके. रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने बताया कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से एसबीएसटीसी विभाग को पत्र लिखकर रानीगंज से अंडल एयरपोर्ट तक स्टेट बस चलाने की मांग की है, ताकि एयरपोर्ट पहुंचने में किसी को दिक्कत ना हो. इसके अलावा सप्ताह में 5 दिन के लिए मुंबई अहमदाबाद चेन्नई के लिए ट्रेन चलाने की मांग गृहमंत्री रेलवे मंत्रालय से की गई है.चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से वेस्ट बंगाल इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट को भी पत्र लिखकर उनके बिल में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इंटरेस्ट सहित सिक्योरिटी डिपॉजिट मनी शामिल करने की मांग की गई है ,ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो.वहीं राज्य सरकार से बंग श्री स्कीम को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की गई है. इसके अलावा रानीगंज शहर को सब डिवीजन बनाने की मांग भी इसमें शामिल है. अरुण भरतिया ने कहा कि चैम्बर द्वारा जयपुर ,बागडोगरा और गुवाहाटी फ्लाइट को अंडाल एयरपोर्ट से चालू करने की मांग की है, ताकि आने जाने में दिक्कतों को खत्म किया जा सके.चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से रानीगंज के लैंड रजिस्ट्री ऑफिस की स्थिति को सुधारने की मांग को लेकर डीएम को पत्र लिखा गया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों का कहना है कि लैंड रजिस्ट्री ऑफिस की हालत काफी जर्जर है कार्यालय की हालत इतनी खराब है कि लोग यहां बैठ भी नहीं पाते हैं.उन्होंने कहा कि कोविड कम हो रही है, छात्रों के लिए और स्कूल, कॉलेज  तथा विश्वविद्यालय को जल्दी खोलने की मांग चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से की गई है.


 चेंबर के सदस्यों का कहना है 50% उपस्थिति को लेकर राज्य सरकार सभी स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय को खोले, ताकि पिछले 2 साल से बच्चे जिस तरह से पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी पढ़ाई पर असर पड़ा है. स्कूल खुलने से उनकी शिक्षा फिर से ठीक हो पाएगी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली