दुर्गापुरः घूम कर भीख मांगने वाले की मौत हो गई यह घटना दुर्गापुर नगर निगम के 16 नंबर वार्ड धूनरापल्ट मोड़ संलग्न बसपडाव के समीप आज सुबह को इसकी मौत हो गई वह झंडा बाद इलाके में ही घूम कर भीख मांगता था सोमवार की सुबह को राह चलते लोगों ने देखा और दुर्गापुर थाना की पुलिस को सूचना दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मावा अस्पताल में भेज दिया । स्थानीय वीरेंद्र नाथ चक्रवर्ती एक्स आर्मी ने बताया कि मृत व्यक्ति इलाके में ही घूम कर भीख मांगता था और मोड संलग्न सुबह से लेकर शाम तक राज चलते लोगों से भीख मांगता था उसका नाम सम्राट बाउड़ी है। हम को सूचना मिली थी हम भी आकर देखा कि बस पड़ाव के समीप गिरा पड़ा है हमने लोगों के साथ मिलकर पुलिस को सूचना दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को ले गई और कहा कि इसका कोई नहीं है। और कहा कि आज ठंड काफी थी अनुमान है कि ठंड के चलते ही इसकी मौत हुई है।









0 टिप्पणियाँ