रानीगंज-रानीगंज के 34 नंबर वार्ड स्तिथ बाबू पाड़ा इलाके में पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी के घर के सामने सीपीआईएम प्रार्थी संजय प्रमाणिक के चुनाव प्रचार के लिए लगाए गए फ्लेक्स(प्लास्टिक के बैनर) और पोस्टर रात के अंधेरे में फाड़ दिए गये. इस घटना के विरोध में शनिवार सीपीआईएम की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. माकपा की तरफ से पुलिस प्रशासन से मांग की गई है, कि जल्द से जल्द इस घटना में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए और उन्हें उचित दंड दिया जाए. शनिवार 34 नंबर वार्ड प्रार्थी संजय प्रमाणिक का दावा है, कि रात के अंधेरे में सत्ताधारी दल के सदस्य चुनाव में हारने के डर से इस तरह की निंदनीय घटना को अंजाम दिए हैं. वहीं उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द इन अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने की मांग की है. वहीं इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची, और मामले की जांच में जुट गई. इसके अलावा इस घटना को लेकर रानीगंज के पंजाबी मोड़ फाड़ी में एक लिखित शिकायत भी दर्ज किया गया है.हालांकि अभी तक इस विषय पर टीएमसी उम्मीदवार ज्योति सिंह का कहना है कि माँ माटी मानुष की सरकार ने इतना अधिक विकास का कार्य किया है,जनता यहां का विकास कार्य को देखते हुए अपना मत टीएमसी को देगी,किसी का पोस्टर ,बैनर फाड़ने की जरूरत ही नहीं है.









0 टिप्पणियाँ