चार नंबर बोरो चेयरमैन के आश्वासन के बाद लोगो ने सङक जाम हटा लिया।
दुर्गापुर:दुर्गापुर नगर निगम के 29 नंबर वार्ड ग्रेफाइट फैक्ट्री के सामने मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगो ने सड़क मरम्मत के मांग को लेकर सङक पर वाहनों की अवाहाजही एक घंटा तक जाम कर प्रदर्शन किया।चार नंबर बोरो चेयरमैन सुनील चटर्जी के आश्वासन के बाद लोगो ने सङक से प्रदर्शन हटा लिया। स्थानीय लोगों के बताया कि फैक्ट्री के सामने वाले सङक मरम्मत का कार्य अड्डा के दायरा में आता है ।लेकिन यहां पर कई सालों से मरम्मत का कार्य लटका हुआ है ।आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) प्रबंधन कहते है कि सङक मरम्मत का कार्य दुर्गापुर नगर निगम करेंगे जबकि दुर्गापुर नगर निगम के प्रबंधन अड्डा पर जिम्मेवारी थोप रहे है ।इस सङक का मरम्मत कार्य किसी एक को लेना होगा नही तो आने वाले दिनों में जोरदार अंदोलन किया जाएगा । हर बार लोगो को आश्वासन छोड़कर कुछ नही मिलता है।आये दिन छोटे बङे दुर्घटना से रू ब रू होना पङता है।चार नंबर बोरो चेयरमैन सुनील चटर्जी ने कहा कि कुछ दिनों में अड्डा के तरफ से सङक मरम्मत की कार्य शुरू हो जाएगा।दो करोङ 80 लाख रूपए का टेंडर पास हुआ है। लगभग एक घंटे की आवाजाही ठप्प होने के बाद कोकोवेंन पुलिस ने लोगो को समझ बुझा कर सङक पर आवाजाही दुबारा से चालू कराया ।









0 टिप्पणियाँ