रानीगंज- 1 जनवरी 2022 का आगमन हो चुका है. और इसकी खुशी इस की धूम कैसी होती है यह किसी से छिपा नहीं है.एक रात पहले से ही यानी 31 दिसंबर की रात लोग नए साल के आगमन के लिए जमकर जश्न मनाते हैं, और दूसरे दिन यानी नए साल के शुरुआत से ही पिकनिक मनाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. रानीगंज के मेजिया ब्रिज के नीचे भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला.पर्यटक स्थल होने की वजह से लोगों की भीड़ उमडी दिखाई पड़ी. हालांकि कोरोना का डर यहां भी नजर आ रहा था, क्योंकि भीड़ जितनी होनी चाहिए, उतनी नहीं थी.
पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए राज्य सरकार भी सतर्कता बरत रही है. रानीगंज के बल्लभपुर और इगरा पंचायत की तरफ से भी शिविर लगाकर लोगों को इस महामारी के खिलाफ जागरूक किया जा रहा था. इसके साथ ही लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे जा रहे थे, ताकि नए साल का उत्सव जो कुछ ही घंटों के लिए मनाया जा रहा है. उस पर महामारी हावी ना पड़ जाए.वहीं बल्लभपुर फाड़ी की तरफ से भी कैंप लगाए गए थे ,जिसमें लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने और कोरोना वायरस के सभी नियम मानने की सलाह दी जा रही थी.









0 टिप्पणियाँ