बीजेपी सांसद लखन घोरुई ने रानीगंज बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में चलाया प्रचार



रानीगंज-आसनसोल नगर निगम के चुनाव को लेकर सोमवार रानीगंज के 90 और 92 नंबर वार्ड के बीजेपी प्रार्थियो के समर्थन में दुर्गापुर पश्चिम के बीजेपी सांसद लखन घोरुई पहुंचे. यहां सबसे पहले लखन घोरुई का फूल माला और उत्तरीय पहना कर स्वागत किया गया.इसके बाद 92 नंबर वार्ड बीजेपी प्रार्थी सुनीता कयाल के साथ सीआर रोड, सोष्टीगोड़िया इलाके में घूम कर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान घर- घर जाकर लखन घोरुई ने चुनाव प्रचार किया और उनकी समस्याओं की जानकारी ली.सांसद ने कहा कि लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है, कई इलाके हैं जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है, सड़कों की अवस्था बदहाल है. 92 नंबर वार्ड के बाशिंदाओ का कहना है कि वोट देने का क्या मतलब अगर हमें असुविधा ही मिले. बीजेपी सांसद ने कहा कि यहां से जीत दर्ज करने के बाद पार्षद नदारद है, लोगों की असुविधा सुनने वाला कोई नहीं है. हमें प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चुनाव जीतकर काम कर यह दिखाना है कि आखिर काम कैसे होता है.पश्चिम बंगाल में नेता कटमनी, अवैध बालू, कोयला खनन में व्यस्त है ,उन्हें लोगों की समस्या सुनने की फुर्सत ही नहीं है. लोगों के योजना के तहत ना तो घर बनाए गए हैं ना ही शौचालय की सुविधा दी गई है. लोगों का जो गुस्सा फूट रहा है, इससे साफ जाहिर होता है कि इस बार आसनसोल नगर निगम में बीजेपी अपना कब्जा जमाएगी. इस दौरान बीजेपी प्रार्थी सुनीता कयाल, राहुल अग्रवाल ,शुभाशीष दे, अरविंद सिंह, अजीत केसरी, छोटू बाध्यकर उपस्थित थे. 92 नंबर वार्ड के बाद 90 नंबर वार्ड बीजेपी प्रार्थी देबजीत खां के समर्थन में भी सांसद लखन घोरुई ने डोर टू डोर प्रचार कर लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली, इसके साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि अगर वे लोग बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे तो उनके इलाके का संपूर्ण विकास नरेंद्र मोदी के पद चिन्हों में चलकर किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो प्रधानमंत्री द्वारा चालू की गई योजनाओं की सुविधा नहीं मिल रही है ,उसे भी जल्द चालू किया जा सकेगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली