दुर्गापुर: दुर्गापुर नगर निगम के गोपलमाठ स्थित काली मंदिर प्रांगण में भाजपा के तरफ से गरीब लोगो के बीच कंबल बांटे गए ।मौके पर दुर्गापुर पश्चिम के विधायक लखन घोरूई,भाजपा नेता अभिजीत दत्ता,भोला साव मौजूद थे।लखन घोरूई ने कहा कि इस तरह के कार्य से गरीब वर्ग के लोगों में काफी सहायता मिलती है और इस तरह के कार्य को सराहा और कहा कि हमें उम्मीद है कि इस तरह का कार्य आगे भी संगठन जारी रखेंगे ।राखी तिवारी ने बताया कि पार्टी हर वर्ष ही सामाजिक कार्य करते आ रही है जिसके साथ इलाके के करीब परिवार के लोगों में ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया है ।200 से अधिक कंबल दी गई है आगे भी इस तरह के कार्य किए जाएंगे ।









0 टिप्पणियाँ