रानीगंज-रानीगंज का प्रसिद्ध नारायण कुड़ी मथुरा चंडी पीठ स्थान इलाका जहां हर मकर संक्रांति पर मेले का आयोजन होता है. आज यहां वीरान नजर आ रहा है. राज्य सरकार की तरफ से बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए आंशिक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है .ऐसे में हर एक मेले पर भी रोक लगा दी गई है.मथुरा चंडी में भी लोग मकर संक्रांति के दिन दामोदर नदी में स्नान दान करने और मां चंडी के समक्ष पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं. हालांकि मेले में रोक लगाने के बावजूद भी सरकार ने स्नान दान और पूजा पाठ करने की छूट दी है. शुक्रवार मकर संक्रांति पर इस बार भी कुछ खास लोगों की भीड़ दिखाई नहीं पड़ी. कुछ लोग कोरोना वायरस से घर से घर से बाहर नहीं निकले, तो कुछ लोग राज्य सरकार द्वारा लगाए गए आंशिक लॉकडाउन की वजह से घर में ही पूजा मनाना उचित समझे. हालांकि पूजा इस साल भी संपन्न हो गई है, लेकिन पिछले 2 साल से चल रही स्थिति लोगों से आजादी छीन ली है.









0 टिप्पणियाँ