रानीगंज- रानीगंज एलआईसी शाखा कार्यालय में एलआईसी संगठन लियाफी की तरफ से एजेंट प्रोफेसन प्रोटेक्शन डे(एजेंट पेशा सुरक्षा दिवस) मनाया गया. हर साल 24 जनवरी के दिन लियाफी संगठन के सदस्य एजेंट पेशा सुरक्षा दिवस मनाते हैं. रानीगंज लियाफी 64 वां एजेंट पेशा सुरक्षा दिवस पर सारा भारत संगठन के महासचिव श्यामल चक्रवर्ती, वुमेन इम्पावर एंड डेवलपमेंट कमिटी के चेयरपर्सन केका भट्टाचार्य उपस्थित थी. इस दौरान केंद्र सरकार की नीति को लेकर कहा गया कि केंद्र सरकार की नीति की वजह से एलआईसी कई क्षेत्र में प्रभावित हुई है. आने वाले दिनों में एलआईसी एजेंट किसी प्रकार से प्रभावित ना हो इस पर जोर देने की बात की गयी. इसके साथ ही कहा गया कि एजेंट की नौकरी को सुरक्षित रखने के लिए आंदोलन पर भी उतरना पड़े तो इसके लिए भी वे लोग पीछे नहीं हटेंगे. इस दौरान लियाफी संगठन रानीगंज शाखा अध्यक्ष आलोक चटर्जी ,सचिव रामकृष्ण चटर्जी उपाध्यक्ष भवतोष देवघरिया आदि उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ