रानीगंज : रानीगंज की सामाजिक संस्था रानीगंज सिटीजन फोरम ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर रानीगंज बोरो कार्यालय से रानीगंज मारवाड़ी सनातन विद्यालय तक नो हॉर्न जोन बनाने की मांग की है. संस्था के सचिव सरदार रविंदर सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा है कि रानीगंज बोरो कार्यालय से रानीगंज मारवाड़ी सनातन विद्यालय तक काफी जाम रहता है ,तथा कई वाहन इस इलाके में काफी हॉर्न बजाते हैं, जिससे रानीगंज मारवाड़ी अस्पताल में इलाजरत मरीजों को काफी परेशानी होती है.विशेषकर आईसीयू के मरीज हॉर्न बजने से परेशानी का सामना करते हैं. इसके अलावा यहां स्कूल भी है जिससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती है. इस इलाके में विशेषकर मिनी बस के चालक काफी हॉर्न का प्रयोग करते हैं. अतः जन सुविधा के लिए हम लोगों की मांग है, कि इस इलाके को "साइलेंस जोन" में तब्दील कर दिया जाए.









0 टिप्पणियाँ