रानीगंज-चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से ही सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई है. रानीगंज के 91 नंबर वार्ड में भी सीपीआईएम की तरफ से दीवार लेखन शुरू कर दिया गया है. इस दौरान सीपीआईएम नेता कल्लोल घोष ने टीएमसी पर वोट लूट के आरोप लगाए. कल्लोल घोष ने कहा कि हर बार हर चुनाव में टीएमसी जनता का हक छीन कर वोट लूटकर जीत की ताल ठोक दी है, जो सरासर गलत है .अगर कोलकाता नगर निगम की तरह आसनसोल नगर निगम में भी जिस तरह से टीएमसी ने चुनाव करवाई थी तो इसका जनता और हमारी पार्टी तीव्र प्रतिवाद करेगी.कोरोना की तीसरी लहर पर सीपीआईएम नेता कल्लोल घोष ने कहा कि 1914 साल में स्पेनिश फ्लू एक महामारी हुई थी जो लगभग 19 साल तक चली थी और इसी दौरान 1917 साल में रूस विप्लव हुआ था और इसे रोकने की भरपूर कोशिश की गई थी लेकिन इसे रोकना नामुमकिन रहा. हमें भी कोरोना महामारी से सावधानी बरतते हुए टीएमसी जो एक महामारी की तरह फैली हुई है उसे भी दरकिनार करते हुए एक नई क्रांति एक नया सवेरा लाना होगा.









0 टिप्पणियाँ