रानीगंज-रानीगंज के 89 नंबर वार्ड स्थित राजाबांध, मिर्जा गालिब स्ट्रीट इलाके में सीपीआईएम प्रार्थी कानिज फातिमा प्रचार कर रही थी. प्रचार के दौरान माइक बजाने को लेकर इलाके में उत्तेजना की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सीपीआईएम प्रार्थी का आरोप है कि तृणमूल प्रार्थी मुजम्मिल शहजादा हुसैन की तरफ से उन्हें और उनके पार्टी कर्मियों को धमकी दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही अपने समर्थकों और कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप भी टीएमसी प्रत्याशी पर लगाया. रविवार शाम घटे इस घटना को लेकर इलाके की कुछ महिलाओं का आरोप है कि सीपीआईएम की तरफ से जो कर्मी समर्थक चुनाव प्रचार कर रहे थे उन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल किया था जिसके वजह से ही सीपीआईएम कर्मियों के साथ लोगों की बहस शुरू हो गई थी और उसके बाद देखते ही देखते उत्तेजना का माहौल व्याप्त हो गया. पुलिस को इस बारे में खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और किसी तरह मामले को शांत करवाया.दूसरी तरफ तृणमूल प्रार्थी मुजम्मिल हुसैन उर्फ शहजादा के विरुद्ध सीपीआईएम द्वारा लगाए गए विरोध पर उन्होंने कहा कि मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह बेबुनियाद है. जिस दौरान यह घटना घटी . उस समय फुटबॉल मैदान में मै खेल देख रहा था. जब मुझे इस बारे में जानकारी मिली तो मैं तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचा. उन्होंने कहा यह सारा फसाद सीपीआईएम के कुछ कर्मी समर्थकों की वजह से हुआ है मैं तो बस उन्हें वहां से हटाने का प्रयास कर रहा था.









0 टिप्पणियाँ