रानीगंज-रानीगंज के 36 नंबर वार्ड से टीएमसी की तरफ से दिबेन्दु भगत चुनावी मैदान में है। सोमवार को बरदही इलाके में दिबेन्दु भगत ने चुनावी प्रचार चलाया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की, ताकि एक बार फिर से आसनसोल नगर निगम में टीएमसी अपनी बोर्ड गठन कर पाए और आसनसोल में भी विकास की बयार बह पाए। इस दौरान दिबेन्दु भगत ने इलाके के एक व्यक्ति के घर भोजन भी किया। इस दौरान टीएमसी कर्मी और समर्थक मौजूद थे।









0 टिप्पणियाँ