रानीगंज-पुलिस वैन मरम्मत के दौरान एक दस चक्का लारी नेशनल हाईवे पर खड़े एक सिविक वालिंटियर को जोरदार धक्का दे मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े छः बजे रानीगंज के मंगलपुर स्थित नेशनल हाईवे 2 पर पुलिस के वैन का टायर पंचर हो गया था. उसमें सवार सिविक वालिंटियर कर्मी गाड़ी से उतर कर वहीं पास खड़ा हो गया,जबकि चालक पंचर बनाने में जुट गया. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक दस चक्का लारी ने सबसे पहले पुलिस गाड़ी में जोरदार धक्का मारा और इसके बाद वहां खड़े सीपीवीएफ कर्मी को धक्का मार दिया, जोरदार धक्के की वजह से सीपीवीएफ कर्मी अभिजीत मुखर्जी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
अभिजीत मुखर्जी जे के नगर इलाके का रहने वाला था. शनिवार सुबह अभिजीत मुखर्जी पुलिस वैन में सवार होकर पुलिसकर्मियों के साथ पेट्रोलिंग के लिए निकला था .
इस दुर्घटना के बाद लॉरी चालक घटनास्थल से फरार हो गया, वहीं पुलिस ने लारी को ज़ब्त कर लिया. सिविक वॉलिंटियर के शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की खबर लगते ही एसीपी सेंट्रल 2 तथागत पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. उन्होंने कहा की इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, दुर्घटना कैसे हुई इसका भी हर पहलू की जांच की जा रही है.









0 टिप्पणियाँ