आसनसोल : स्वामी विवेकानंद की 160 वी जयंती पर शिल्पांचल में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया हालांकि कोरोना की वजह से सभी जगहों पर सादगी से स्वामी जी के जयंती पालित की गई। इस दौरान आसनसोल आरके मिशन मैं स्वामी जी की जन्म जयंती पालन की गई। इसके अलावा शिल्पांचल के सभी मुख्य कार्यालयों में स्वामी जी की जन्म जयंती मनाई गई। आसनसोल उषाग्राम मोड़ स्थित अनामिका संघ ने तीसरी बार स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर लगाया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के कानून व लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक शामिल हुए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उदघाटन किया। शिविर में महिलाओं सहित कुल 33 लोगों ने रक्तदान किया जिसे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया गया। मौके पर सामजसेवी सह व्यवसायी दीपक रुद्र, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर व्यवसायी राजन सिंह बग्गा, रणवीर सिंह ( जीतू ), संघ के अध्यक्ष बादल पाल, सचिव किशोर सिंह, आशीष पटेल, सौमेन रूद्र आदि उपस्थित थे।
इस दौरान मंत्री मलय घटक ने कहा कि उषाग्राम अनामिका संघ यह तीसरी बार रक्तदान शिविर लगाया है। यह बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए संघ ने रक्तदान शिविर लगाया है। रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। हम सभी को रक्तदान करना चाहिए जिससे किसी की जिंदगी बच सके।









0 टिप्पणियाँ