रानीगंज-कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन देने का ऐलान कर चुकी है, जिसके तहत स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर लगाकर स्कूली बच्चों को वैक्सीन देना शुरू किया गया है. रानीगंज के डीएवी स्कूल में मकर संक्रांति के दिन करीबन 300 बच्चों को कोरोना के खिलाफ टीकाकरण दी गई. स्कूल की प्रिंसिपल डॉ सुचरिता चटर्जी ने कहा कि हमारे स्कूल की तरफ से एसआई ऑफ स्कूल से वैक्सीन देने के लिए आवेदन किया गया था, जिसके बाद शुक्रवार को स्कूल में वैक्सीन लगाने का काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है. आज क्लास 9वीं से 12वीं के 15 वर्ष से ऊपर करीबन 300 विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाया गया. प्रिंसिपल ने बताया कि अब तक करीबन 560 विद्यार्थी कोरोना की पहली डोज ले चुके हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई, स्कूल में 9वीं से लेकर 12वीं तक में 846 बच्चे पढ़ते हैं जिसमें से अभी तक 560 बच्चों को वैक्सीन लगाया जा चुका है, बाकी 280 विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाना बाकी है.









0 टिप्पणियाँ