अंडाल ---पश्चिम बंगाल एच एम एस के राज्य सचिव विष्णु देव नोनिया का खासकाजोडा तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में
परासकोल कोलियरी सीएमसी एचएमएस कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर परासकोल कोलियरी
यूनिट के एच एम एस के नेता हिरणमय कुंडू ने में विष्णुदेव नोनिया को फूलों का माला और साल देकर सम्मानित किया, और इसके अलावा आईएनटीसी के खास काजोरा शाखा के अध्यक्ष शिवजी राय विष्णु देव नोनिया के हाथों एच एम एस के झंडा पकड़ कर एच एम एस मैं शामिल हुए. इस विषय में विष्णु देव नोनिया ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व दिया है.मैं उसका दिल से निर्वाह करूगां और सदा अपने श्रमिक की भलाई के लिए काम करेगें उनकी हर परेशानी का समाधान करना मेरा कर्तव्य है.









0 टिप्पणियाँ