आसनसोल : उपचुनाव के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयोग ने जिला शासक को निर्देश दिया है कि ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तर जांच की जाए। इसके तहत सोमवार से कन्यापुर स्थित वेयर हाउस में रखें ईवीएम का फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू कर दी गई है।इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हैं। यह जांच कार्य अगले 10 दिनों तक चलने की संभावना है। इस संबंध में जिला शासक अरुण प्रसाद ने बताया कि मुख्य चुनाव आयोग के निर्देश पर बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और बीबीपेट की फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य सोमवार से शुरू किया गया है। 3 जिलों से 2600 मशीनें लगाई गई हैं। जिसकी जांच हो रही है। इसमें राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी शामिल है। यह कार्य सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर यहां 24 घंटे पुलिस बल तैनात हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि जिला महासचिव प्रमोद राय ने बताया कि उपचुनाव के मद्देनजर एबीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग की जा रही है। जब चुनाव की घोषणा हो जाएगी। तब फाइनल जांच करने के बाद बैलट यूनिट कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट को विभिन्न विधानसभाओं में भेजा जाएगा। हम लोग वोट डालकर यह देख रहे हैं कि मशीन ठीक है या नहीं। यदि मशीन खराब हुआ तो उसे अलग कर दिया जा रहा है ।









0 टिप्पणियाँ