नकली सोना कारोबारी गिरफ्तार



 दुर्गापुरः बेनाचिटी में सोने के कारोबारियों ने नकली सोने के कारोबारी को पकड़ कर पिटाई करते हुए रात में ही प्रांतिका फाडी की पुलिस को बुला कर पुलिस के हाथ में सौंप दिया। पुलिस के पूछताछ के दौरान इस घटना से जुड़े एक महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है सोमवार की सुबह को को दोनों आरोपियों को अनुमंडल न्यायालय ले जाया गया। दो आरोपी सोना कारोबारी तापस पाल और सीमा सिंह हैं। जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर को तपस पाल नाम के शख्स ने दुर्गापुर के बेनाचिटी के सोनापट्टी के कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान मैं रात को पहुंचा दो चैन लेकर । आर्थिक तंगी बताते हुए सोने की दो चेन जमा कर सोने की दुकान के मालिक से 61, हजार रुपये लेकर चला गया जब सोना दुकान के मालिक ने उसे जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह सोना नकली है ।उसके बाद वह लोग छानबीन कर आधार कार्ड की पहचान करते हुए उसके घर पर गए तो पता चला कि उसका घर ही नहीं है आधार कार्ड जाल बनाकर लेकर जमा दिया था। रविवार दोपहर फिर वह आदमी सोने की चेन लेकर आया और सोना कारोबारी से पैसे की मांग की। इसके बाद आरोपियों ने नकली सोने के कारोबारीयो को पकड़ लिया और पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दीया। पकड़े गए आरोपी तापस पाल ने बताया कि यह चैन महिला का है। महिला ने हमें दिया था दुकान में ले जाकर बिक्री करने के लिए । महिला को बुलाया गया। महिला को भी पुलिस गिरफ्तार किया है। महिला सेप्को टाउनशिप में रहती थी और आरोपी व्यक्ति बी जोन के आइंस्टाइन इलाके में रहता है। पुलिस रिमांड पर लेकर जांच पड़ताल करेगी कि इसमें और भी कोई व्यक्ति जुड़ा हुआ है कि नहीं। स्वर्ण व्यवसाई विकास दासने कहा कि अमित कुंडू हमारे दुकान के सामने ही उसका दुकान है गरीब परिवार का लड़का है हम लोग चाहते हैं कि पुलिस कार्रवाई करते हुए किसी भी तरह से अमित कुंडू स्वर्ण व्यवसाई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली