दुर्गापुरः बेनाचिटी में सोने के कारोबारियों ने नकली सोने के कारोबारी को पकड़ कर पिटाई करते हुए रात में ही प्रांतिका फाडी की पुलिस को बुला कर पुलिस के हाथ में सौंप दिया। पुलिस के पूछताछ के दौरान इस घटना से जुड़े एक महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है सोमवार की सुबह को को दोनों आरोपियों को अनुमंडल न्यायालय ले जाया गया। दो आरोपी सोना कारोबारी तापस पाल और सीमा सिंह हैं। जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर को तपस पाल नाम के शख्स ने दुर्गापुर के बेनाचिटी के सोनापट्टी के कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान मैं रात को पहुंचा दो चैन लेकर । आर्थिक तंगी बताते हुए सोने की दो चेन जमा कर सोने की दुकान के मालिक से 61, हजार रुपये लेकर चला गया जब सोना दुकान के मालिक ने उसे जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह सोना नकली है ।उसके बाद वह लोग छानबीन कर आधार कार्ड की पहचान करते हुए उसके घर पर गए तो पता चला कि उसका घर ही नहीं है आधार कार्ड जाल बनाकर लेकर जमा दिया था। रविवार दोपहर फिर वह आदमी सोने की चेन लेकर आया और सोना कारोबारी से पैसे की मांग की। इसके बाद आरोपियों ने नकली सोने के कारोबारीयो को पकड़ लिया और पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दीया। पकड़े गए आरोपी तापस पाल ने बताया कि यह चैन महिला का है। महिला ने हमें दिया था दुकान में ले जाकर बिक्री करने के लिए । महिला को बुलाया गया। महिला को भी पुलिस गिरफ्तार किया है। महिला सेप्को टाउनशिप में रहती थी और आरोपी व्यक्ति बी जोन के आइंस्टाइन इलाके में रहता है। पुलिस रिमांड पर लेकर जांच पड़ताल करेगी कि इसमें और भी कोई व्यक्ति जुड़ा हुआ है कि नहीं। स्वर्ण व्यवसाई विकास दासने कहा कि अमित कुंडू हमारे दुकान के सामने ही उसका दुकान है गरीब परिवार का लड़का है हम लोग चाहते हैं कि पुलिस कार्रवाई करते हुए किसी भी तरह से अमित कुंडू स्वर्ण व्यवसाई









0 टिप्पणियाँ