रानीगंज-कोलकाता नगर निगम के चुनाव संपन्न होने के बाद अब आसनसोल नगर निगम के चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चुनावी घोषणा के बाद शिल्पांचल में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है.आगामी 22 जनवरी 2022 को आसनसोल नगर निगम के लिए चुनाव होने हैं ,जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. रानीगंज के 89 नंबर वार्ड इलाके में टीएमसी नेता मुजम्मिल शहजादा अंसारी के नेतृत्व में दीवार लेखन शुरू कर दिया है,हालांकि उम्मीदवार के नाम की नामों की घोषणा न होने के कारण उम्मीदवार का नाम खाली रख दिया जा रहा है. टीएमसी नेता मुजम्मिल शहजादा अंसारी ने कहा कि जिस तरह से कोलकाता नगर निगम में टीएमसी ने जीत दर्ज की है, उसी तरह आसनसोल नगर निगम चुनाव में भी टीएमसी अपना परचम लहराएगी और इस भविष्यवाणी को सच करने के लिए ही टीएमसी पार्टी जी-जान से जुटी हुई है. 89 नंबर वार्ड में दीवार लेखन का कार्य शुरू कर जनता को सक्रिय करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में जो विकास कार्य राज्य के साथ ही पूरे जिले में हुई है. इसके बाद विपक्ष के पास हमें हराने को लेकर कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा आसनसोल नगर निगम चुनाव में टीएमसी को जीत दिलाकर ममता बनर्जी को मजबूती प्रदान करें ,ताकि वह आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बने और देश का विकास कर सके.
दीवाली लेखन के समय मोहम्मद अराफात, आफताब आलम, एसएम लड्डू, अजहर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे









0 टिप्पणियाँ