अंडाल--: अंडाल थाना क्षेत्र के बहुला बजार राजा कांटा का रहने वाला नबालिग किशोर रोबिन रूइदास 16 का लटकता हुआ शव प्योर जामबाद के जंगल से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई.घर के सदस्यों ने हत्या का आशंका जताई है.किशोर का माता और पिता नही है.वे अपने मामा और फुआ के साथ रहता था.
शव को बनबहाल फांडी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,घटना के संबंध में मृत किशोर की मामी लखी चित्रकार और फुआ मानती देवी ने बताया की मेरे भतीजा रोबिन रूइदास को यहीं के दो युवक भक्कू चित्रकार और टकलु चित्रकार ने गुरूवार दोपहर को बुलाकर ले गया था, जब संध्या तक रोबिन उनके साथ नही आया तो दोनो से पुछने पर दोनों ने कुछ बताने से घबडाया और कहा की रोबिन कागज चुनने गया था,फिर नहीं पता कहां गया. उसके बाद शुक्रवार की सुबह रोबिन का छोटा भाई आकाश रूइदास प्योर जामबाद के जंगल की ओर शोच करने गया तो देखा उसका भाई पेड से लटक रहा है. गले में कमर का बेल्ट लगाकर उसके बाद घटना की जानकारी बनबहाल पुलिस को दिया गया, पुलिस ने शव को बरामद कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, फुआ और मामी को आशंका है. दोनों ने रोबिन का हत्या कर शव को कमर के बेल्ट से बांध कर पेड में लटकाया है.
हलांकी पुलिस ने फुआ और मामी के कहने पर भक्कू चित्रकार को हिरासत में लिया है.और दुसरा साथी टकलू चित्रकार फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.









0 टिप्पणियाँ