आसनसोल : आसनसोल के बर्नपुर रोड में एक महिला द्वारा अपने पति को गैर औरत के साथ पकड़ने के बाद जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा गुरुवार को आसनसोल साउथ की पीपी के निकट देखने को मिला। महिला को जब पता चला कि उसका पति किसी गैर औरत के साथ रंगरेलियां मना रहा है तो वो सीधे होटल के कमरे में पहुंच गई और रंगे हाथ अपने पति गैर महिला के साथ पाया। जिसके बाद पत्नी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और देखते ही देखते पत्नी ने अपने पति के साथ रंगरेलियां मना रही महिला को खींच कर नीचे ले आई और महिला को हैलमेट और लात-घूंसे से पिटाई करना शुरू कर दी। इस दौरान उसने पति को भी नहीं बख्शा। मामला बढ़ता देख होटल के कर्मचारियों ने उन दोनों को पुलिस स्टेशन जाने को कहा। बाद में यह मामला पुलिस थाने गई। पुलिस इस मामले की सभी से पूछताछ कर रही है । वहीं जब होटल के प्रबंधक से पूछा गया कि यह लोग कौन थे और कहां से आए थे। तो उनका कहना था कि वे आसनसोल के ही स्थानीय नागरिक हैं। लेकिन महिला का नाम उन्हें नहीं पता। जब उनसे पूछा गया कि बिना आधार कार्ड पहचान पत्र या विवाह प्रमाण पत्र के उन्होंने होटल में जगह कैसे दी इस पर उनका कहना था कि कभी प्रमाण पत्र लिया जाता है। कभी नहीं लिया जाता। इसलिए आज उन्होंने इस महिला का प्रमाण पत्र नहीं लिया था कि यह लोग पति-पत्नी थे या नहीं। घटना के संबंध में होटल प्रबंधक ने बताया कि उन लोगों की आपसी झमेला था। इसके बारे में वे नहीं जानते। इधर जो महिला दूसरे महिला को मार रही थी। उनका आरोप था कि यह महिला उनके पति के साथ कई वर्षों से रंगरेलियां मना रही है। आज उन्होंने रंगे हाथ पकड़ा है।









0 टिप्पणियाँ