रानीगंज - रानीगंज थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी सुदीप दासगुप्ता को सामाजिक संगठन रानीगंज रक्षक की तरफ से फूलों का गुलदस्ता देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया . इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अली हुसैन, सचिव संजीत गुप्ता, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह उपस्थित थे .इस दौरान रानीगंज रक्षक के अध्यक्ष मोहम्मद अली हुसैन ने कहा कि रानीगंज के लोग बेहद खुशकिस्मत हैं की सुदीप दासगुप्ता रानीगंज के प्रभारी बनकर आए हैं .उन्होंने बताया कि सुदीप दासगुप्ता पहले भी पंजाबी मोड़ फांड़ी के प्रभारी रह चुके हैं इस वजह से उनको इस क्षेत्र का अच्छा ज्ञान है और मोहम्मद अली हुसैन ने उम्मीद जताई कि सुदीप दासगुप्ता के रानीगंज थाना के प्रभारी बनने से रानीगंज की कानून व्यवस्था और बेहतर होगी . वहीं संगठन के सचिव संजीत गुप्ता ने भी सुदीप दासगुप्ता के रानीगंज थाना के प्रभारी बनने पर खुशी जाहिर की .









0 टिप्पणियाँ