बांकुड़ा-बांकुड़ा नगर निगम के 18 नंबर वार्ड अंतर्गत कबरडांगा बस्ती में पिछले कई दिनों से पानी ना मिलने से लोग आज खुद पानी के पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू किए, इस दौरान पाइप लाइन खोलने से उसके अंदर से बड़ी-बड़ी मछलियां जिंदा और मरी हुई निकाली गई। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी इसी तरह की घटना घट चुकी है लेकिन बांकुड़ा नगर निगम को इस से कोई मतलब नहीं है। इलाके के लोग काफी समय से इसी तरह से गंदे पानी का उपयोग कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से इस इलाके का पानी बंद है, जबकि अन्य जगहों पर पानी भरपूर मात्रा में मिल रहा है। आज पाइप खुलने पर जब मछलियां पाइप के अंदर से बरामद की गई तो लोगों ने साफ तौर पर बांकुड़ा नगर निगम को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया लोगों का कहना है कि पाइप की सफाई नहीं होने की वजह से ऐसी बड़ी-बड़ी मछलियां प्रवेश कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीने के पानी में गंदा पानी प्रवेश कर रहा है और इसकी सफाई भी नगर निगम की तरफ से नहीं की जा रही है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोगों के बीमार पड़ने में वक्त नहीं लगेगा।









0 टिप्पणियाँ