रानीगंज- आसनसोल नगर निगम के 33 नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के रानीसयर मोड़ में अमन कमेटी के तत्वाधान मे पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के सहयोग से एक रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया . शिविर का उद्धघाटन पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सैयद अफरोज नें किया. इस दौरान उपस्थित थे रक्तदान के प्रेणता प्रबीर धर,पश्चिम बंगाल तृणमूल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह, रानीगंज टाउन अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष इंतखाब खान, पत्रकार मोहम्मद अली हुसैन, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक बोस, कंचन कांति तिवारी, व्यापारी और तृणमूल कांग्रेस नेता संदीप भालोटिया सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे . इस मौके पर तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष सैय्यद अफ़रोज़ ने कहा कि आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिससे खुन की कमी से किसी को भी अपनी जान न गंवानी पड़े वही उन्होंने कहा कि अमन कमिटि के सहयोग से और मसजिद कमिटि के सदस्यों की सक्रियता से जो इस शिविर का आयोजन किया गया है वह काबिले तारीफ है . उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हर संगठन का हर कार्यकर्ता ममता बनर्जी का सैनिक चाहे वह कितने भी बड़े पद पर क्यों ना हो सभी को ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए लोगों की सेवा को ही अपने जीवन का एकमात्र लक्ष्य बनाना है . यही वजह है कि आज के दिन इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया . शिविर में रक्तदान के साथ साथ आंखों और दांतों की मुफ्त जांच भी की गयी. रक्तदान में आसनसोल जिला अस्पताल की और 38 यूनिट रक्त संग्रह की गयी, जबकि 80 लोगो का नेत्र जांच वहीं 40 लोगों का दाँत जांच की गई.शिविर को सफल बनाने में ताहिर हुसैन, मो मेहनाज,मो अरमान,मो सिराज आदि की मुख्य भूमिका रही.









0 टिप्पणियाँ