रानीगंज-रानीगंज के सुप्रसिद्ध खेल कूद की संस्था श्री महावीर व्यायाम समिति की ओर से आयोजित द्वितिय श्री महावीर व्यायाम समिति वेटरन डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में सुधीर इलेवन ने स्टार चैम्प को 8 रनों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया. इस टूर्नामेंट में कुल चार टीम लंगोटिया इलेवन,स्टार चैम्प,ड्रीम इलेवन,सुधीर इलेवन ने हिस्सा लिया,सभी खिलाड़ियों की उम्र 45 वर्ष के ऊपर थी. मैच के दौरान 6 मैच 8 ओवर के खेल गये,जबकि फाइनल मैच 10 ओवर का रहा.फाइनल मैच में सुधीर इलेवन ने टॉस जीत कर टीम के कैप्टन सुधीर अग्रवाल ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया.10 ओवर में 4 विकेट खोकर 146 रन बनाए,जबकि स्टार चैम्प 5 विकेट खोकर पूरे 10 ओवर में 140 रन पर ही सिमट गये. मैच के अंतिम ओवर के प्रत्येक बॉल रोमांच से भरा रहा. मध्य रात्रि तक इस टूर्नामेंट को देखने के लिए लोग डटे रहे. श्री महावीर व्यायाम समिति के सचिव शरद कानोरिया ने बताया कि इस खेल का उद्देश्य आज के युवा वर्ग जो खेल कूद से विमुख होकर मोबाइल में जुटे रहते हैं,उनका लगाव खेल से कराना है .खेल को आकर्षनीय बनाने के लिए संस्था के सदस्य पिछले 1 महीने से यहां अभ्यास में जुटे हुए थे.
इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच तथा सीरीज अमित भूत रहे,जबकि बेस्ट फील्डर मनीष शर्मा,बेस्ट बॉलर के रुप में संदीप शर्मा को पुरुष्कृत किया गया.इस अवसर पर संस्था की और से अभिषेक झुनझुनवाला,अंकित सराफ,विनीत खंडेलवाल सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ