रानीगंज-लायंस क्लब आफ रानीगंज की तरफ से मुफ्त नेत्र ऑपरेशन शिविर लगाया गया.63 वां मुफ्त नेत्र ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन लायंस क्लब के सभागार में ही आयोजित की गई थी, जिसका उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने किया. समारोह के दौरान क्लब की स्मारिका "कालो हीरा" का विमोचन भी किया गया. इस दौरान प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा लायंस क्लब की तरफ से लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं जिससे लोगों को लाभ मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सकारात्मक सोच हो तो उस काम में थोड़ी बहुत बाधा आती है,लेकिन अंततः सफलता जरूर मिलती है. मुख्य अतिथि लायंस क्लब के जिलापाल अरुण दत्ता चौधरी ने कहा कि दुनिया भर में आंखों के जितने ऑपरेशन होते हैं ,उनमें एक तिहाई लायंस क्लब की तरफ से आयोजित किया जाता है. समाजसेवी आरपी खेतान ने कहा की सभी को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. इस दौरान उप जिलापाल डॉ एस के बसु ने कहा कि अगर मन में दृढ़ संकल्प हो तो अच्छे काम जरूर किए जा सकते हैं, डॉक्टर घोष ने कहा कि मैं पिछले 6 सालों से आई अस्पताल का चेयरमैन हूं यहां काम करके मुझे सुकून मिलता है. शिविर के दौरान आर पी खेतान और उनके परिवार को सम्मानित किया गया. लायंस क्लब आफ रानीगंज के अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि मुझे काफी खुशी मिली है कि मैं ऐसे सामाजिक संस्था के साथ जुड़ा हूं.इस अवसर पर संस्था के सचिव संजय बाजोरिया,मनजीत सिंह,आदि मौजूद थे









0 टिप्पणियाँ