दुर्गापुर-1996 साल में पश्चिम बर्दवान जिले के बासुदेवपुर कांकसा में वामपंथियों की तरफ से टीएमसी के 4 कार्यकर्ताओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद तो राज्य भर में हिंसा ही भड़क उठी थी, उस दौरान टीएमसी नेत्री ममता बनर्जी इस मामले को लेकर दुर्गापुर आई थी और तब से ही हर साल आज के दिन शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है। रविवार शहीद दिवस के उपलक्ष पर पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष विधान उपाध्याय, विधायक प्रदीप मजूमदार रैली में शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक 12 दिसंबर 1996 में तत्कालीन सत्ता दल के द्वारा तृणमूल के 4 कार्यकर्ता शंकर घोष, अमर गोस्वामी ना गोपाल डोम लक्ष्मीनारायण घोष की हत्या कर दी गई थी। तब से ही आज के दिन शहीद दिवस के रुप में मनाया जाने लगा। इन चार शहीद कार्यकर्ताओं की नई प्रतिमा लगाई गई, 30 शहीद जमीनी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को रोजगार दिया गया। रविवार को तृणमूल शहीद दिवस के मौके पर हजारों संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं के लिए अंडा भात का भी प्रबंध किया गया था। इस दौरान कक्षा थाना की ओर से कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में गलती विधायक नेपाल घोरुई, दुर्गापुर पूर्व विधायक प्रदीप मजूमदार कांकसा प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष देवदास बक्शी समिति तृणमूल के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।









0 टिप्पणियाँ