रानीगंज- सीआरसोल स्तिथ राज परिवार परिसर में मालिया हेरिटेज सोसाइटी की तरफ से 300 महिलाओं के बीच गर्म कपड़े और शॉल बांटी गयी. संस्था की अध्यक्ष अनुराधा मालिया सराफ ने कहा कि शिल्पांचल में ठंड काफी बढ़ चली है और इसी को ध्यान में रखते हुए गरीब असहाय महिलाओं के बीच ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े और शॉल दिए गए, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके.इतना ही नहीं संस्था की तरफ से इन लोगों का निशुल्क इलाज भी किया जाता है. दूसरी तरफ सोनिया मालिया ने कहा कि इस तरह की मदद करके हमारी संस्था काफी खुशी महसूस करती है कि इंसानियत के नाते हम अपने फर्ज को निभा पा रहे हैं. वस्त्र वितरण के दौरान विट्ठल मालिया ने कहा कि हमारी संस्था के सदस्यों की यही कोशिश रहती है, कि हर हाल में हम लोगों के कुछ मदद कर सके.









0 टिप्पणियाँ