आसनसोल : गंधर्व कला संगम कमेटी 20 से 23 दिसंबर तक आसनसोल और रानीगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी। जिसमें चितरंजन,रानीगंज,आसनसोल जमुड़िया,दुर्गापुर कुल्टी के कलाकार भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान भारतनाट्यम, मणिपुरी के बुजुर्ग गुरु प्रशिक्षण देंगे। उक्त बातें गंधर्व कला संगम कमेटी की एक पदाधिकारी मोनिदीपा भट्टाचार्य ने शुक्रवार को इवनिंग लॉज में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। इस दौरान गंधर्व कला संगम कमेट नई कमेटी की भी घोषणा की गई। नई कमेटी में 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें चेयर पर्सन सस्वती चटर्जी, मुख्य सलाहकार सचिन राय, अध्यक्ष जगदीश बागड़ी, उपाध्यक्ष हरि नारायण अग्रवाल,शंकर शर्मा, मुकेश तोदी, गौरीशंकर अग्रवाल, सचिव गौतम चौधरी सहसचिव देबोज्योति मुखर्जी, मोनीदीपा भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य एम बसु को बनाया गया है। इसके अलावा तीन अन्य सदस्यों को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाएगा। इस दौरान मोनोदीपा भट्टाचार्य ने बताया कि इस कमेटी के अध्यक्ष सुब्रत दत्त थे। लेकिन उनके मृत्यु के कारण गंधार कला संगम कार्यक्रम स्थगित हो गया था। साथ ही कोरोनास के कारण 2020 में कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था। लेकिन इस वर्ष 20 से 23 दिसंबर तक संस्था के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम रानीगंज और आसनसोल दोनों जगह पर होगा। इसमें डांस,म्यूजिक, चित्रकला सभी प्रकार की प्रतियोगिता होगी। साथ ही इसमें भरतनाट्यम और मणिपुरी के जो बुजुर्ग गुरु हैं। वह बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। इस मौके पर जगदीश बागरी सचिन राय हरिनारायण कुमार उपस्थित थे।









0 टिप्पणियाँ