बांकुड़ा-पश्चिम बंगाल मिड डे मील कर्मी यूनियन बांकुड़ा जिला कमेटी की तरफ से बांकुड़ा जिला शासक के पास 10 सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा गया। बुधवार सारा बंगला मिड डे मील कर्मी नियुक्ति यूनियन और बांकुड़ा जिला कमेटी की तरफ से कहा गया कि सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में खाना बनाने वाले मिड डे मील कर्मी काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे परिवार में पुरुष या तो दिन मजदूरी का काम करते हैं या फिर श्रमिक का काम करते हैं। काफी कष्ट में यह लोग अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं और ऊपर से काफी दिनों से प्राथमिक विद्यालय बंद रहने की वजह से मिड डे मील में काम करने वाले कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। वही माध्यमिक विद्यालय में जो मिड डे मील कर्मचारी खाना बना रहे हैं उनकी जितनी तनख्वाह है वह इस बढ़ती महंगाई में काफी कम है क्योंकि दिन पर दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है ऐसे में उनका गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। जिला शासक के पास अपने 10 सूत्री मांगों में उन्होंने पहली मांग रखी कि जल्द से जल्द प्राथमिक विद्यालय को खोला जाए।
2-मिड डे मील कर्मियों को स्थाई सरकारी कर्मी के रूप में स्वीकृति प्रदान की जाए
3-सिर्फ 10 महीने नहीं बल्कि 12 महीने के वेतन दिए जाएं
4-मासिक वेतन कम से कम 21000 रुपए किए जाए
5-प्रसव के बाद काम करने वाली महिलाओं को छुट्टी दिया जाए
6-बच्चों के लिए पौष्टिक खाना प्रदान करने के लिए सभी सामग्री दिए जाएं। इन सारी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला शासक के पास जमा किया गया इसके साथ ही नारेबाजी भी की गई।









0 टिप्पणियाँ