आसनसोल : आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में गुटखा, तंबाकू पर प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम विभिन्न दुकानों पान स्टॉलों तथा गुमटीओ में गुटखा तंबाकू की बिक्री हो रही है राज्य सरकार के आदेशानुसार सात नवम्बर से पुरे राज्य में गुटखा एवं तंबाकू जनित उत्पादों की बिक्री पर रोक एक साल तक रोक लगाई गई है। इसे लेकर सोमवार को आसनसोल नगर निगम द्वारा वाइस चेयरपर्सन डा. अमिताभ बसु के नेतृत्व में आसनसोल के विभिन्न दुकानों, स्टालों एवं गुमटियों में गुटखा एवं तंबाकू के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान गुटखा तंबाकू बिक्री कर रहे दुकानदारों को चेतावनी दी गई तथा गुटखा तंबाकू को जब कर लिया गया। टीम ने आसनसोल बाजार, स्टेशन रोड, राहा लेन से आदि इलाकों में अभियान चलाया। इस विषय पर अमिताभ बासु ने बताया कि निगम को जनसाधारण की तरफ से शिकायत मिली थी कि राज्य सरकार द्वारा घोषणा किए जाने के बाद भी कई दुकानदार चोरी छिपे गुटखा और पान मसाले की बिक्री कर रहें हैं। इन्हीं को रोकने के लिए आज निगम की तरफ से यह अभियान चलाया गया। कल इसे लेकर निगम मुख्यालय में बैठक बुलाई गई है। मौके पर ओएस बीरेन अधिकारी, अभियंता नयन नष्कर सहित निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।









0 टिप्पणियाँ