दुर्गापुरः कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा के बाद दुर्गापुर सिलपंचल सहित विभिन्न इलाके में ही किसानों की तरफ से मिठाई वितरण की जा रही है। आज दुर्गापुर के 20 नंबर वार्ड भीरंगी चासी पड़ा पार्षद तथा दो नंबर बोरो चेयरमैन के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित की गई थी इस कार्य क्रम में उपस्थित पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन मृगेन्द्र नाथ पाल इलाके के पार्षद तथा दो नंबर बोरो चेयरमैन रामा प्रसाद हालदार तृणमूल युवा नेता महेश यादव सहित कृषक भाई मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में इलाके के किसानों ने विधायक तथा पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष विधान उपाध्याय को फूलों का गुच्छा देकर सम्मानित किया इसके बाद खेत कृषि कानून वापस लेने को लेकर हल चलाकर किसानों को बधाई दी और किसानों में मिठाई वितरण की गई। विधान उपाध्याय ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की जो घोषणा की है वह और आगे करना चाहिए था हमारे किसान भाई एक सौ से अधिक मारे गए हैं इस आंदोलन में। देर ही सही मगर किसानों की यह जीत है। और कहां की किसानों के लंबे और कठिन संघर्ष सभी प्रतिकूल स्थितियों के खिलाफ उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प ने भाजपा को उसकी असली जगह दिखा दी। यह लोकतंत्र में असंतोष की असली ताकत है और मैं प्रत्येक किसान को उनके साहस के लिए नमन करता हूं।









0 टिप्पणियाँ