15 अक्टूबर को पांडेश्वर के टूमनी नदी से हुई थी चालक का शव बरामद
धनबाद, दुर्गापुर एवं काकसा से 4 अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
अपराधियों को दुर्गापुर अदालत में पेश कर 10 दिनों का पुलिस रिमांड
दुर्गापुर: बीते 15 अक्टूबर को पांडेश्वर थाना के टुमनी नदी से धर्मेंद्र नामक ट्रक मालिक सह चालक का हत्या कर लाखों रुपए से सिलिकॉन से लदा ट्रक हाईजैक मामले में पांडेश्वर थाना की पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों में झारखंड के चिरकुंडा स्थित कुमारधूबी मोड़ निवासी मंटू यादव, दुर्गापुर के नईम नगर मस्जिद पड़ा निवासी एमडी आजाद उर्फ मुन्ना, इम्तियाज खान एवं काकसा के गोपालपुर उत्तर पाड़ा निवासी विशाल साहा शामिल है. सोमवार आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान आरोपियों को 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया, अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी. आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा संख्या 302 / 201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस बारे में अंडाल एसिपी तूहीन अनवर ने बताया कि ट्रक हाईजैक एवं चालक हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गई है. जल्द ही इस मामले में शामिल दूसरे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 15 अक्टूबर को टूमनी नदी के पास अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद किया गया था. शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, जांच प्रक्रिया के तहत 26 अक्टूबर को शव की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी ट्रक ऑनर सह चालक धर्मेंद्र के तौर पर हुई थी. इसी बीच आसनसोल के घाघरबुरी मंदिर के समीप एक खाली ट्रक पुलिस ने जब्त किया, ट्रक में लगा जीपीएस सिस्टम के जरिए पुलिस हत्याकांड का खुलासा हो पाया. पुलिस ने बताया कि जीपीएस के जरिए पता चला की धर्मेंद्र 10 अक्टूबर को जयगांव से लाखों का सिल्कन लादकर खड़गपुर के लिए रवाना हुआ था, 13 अक्टूबर को ट्रक बीरभूम के दुबराजपुर पहुंचा , 14 अक्टूबर को टुमनी नदी के पास 15 मिनट के लिए रुका था, उसके बाद ट्रक आसनसोल की ओर रवाना हो गया. आशंका है कि अपराधियों ने दुबराजपुर से ट्रक को हाईजैक कर चालक को बंधक बनाकर उसे पांडेश्वर के टूमनी नदी के किनारे उसकी हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक ट्रक लेकर आसनसोल की ओर रवाना हो गए थे, जहां ट्रक को आसनसोल के घागरबूढ़ी के समीप पार्किंग में लगाकर लाखों का सिल्किन छोटे वाहनों में लादकर उसे काकसा थाना के गोपालपुर स्थित उत्तरपाड़ा के एक अवैध लोहा कारोबारी को बेच दिया था. अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने काकसा के उत्तरपाड़ा के अवैध गोदाम में छापामारी कर चोरी हुई सिल्कन को बरामद कर लिया है.









0 टिप्पणियाँ