दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर के बिधाननगर अनुमंडल अस्पताल संलग्न स्थित सीपीआई कार्यालय में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. ऑटो चालकों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया एवं इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई .खबर पाकर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं करीब आधा घंटा के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण किया. अगलगी के कारण कार्यालय में रखे टीवी सहित कीमती कागजात जलकर नष्ट हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार की दोपहर कार्यालय के समीप खड़े ऑटो चालकों ने कार्यालय से धुआं निकलता देख सभी को खबर दी. आगलगी की खबर सुन कार्यालय के समीप लोगों की भीड़ जमा हो गई , एवम फायर ब्रिगेड विभाग को खबर दी गई. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई. माकपा जिला नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि अस्पताल के समीप कई वर्षों से सीपीआई का पार्टी कार्यालय बनाया गया था. पिछले कुछ महीनों से पार्टी कार्यालय अक्सर बंद रहता था. पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता शहर के बाहर रहने के कारण उन्हें फोन द्वारा इसकी सूचना दी गई है. आशंका है कि कार्यालय के भीतर शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है.









0 टिप्पणियाँ