दुर्गापुर- राज्य के मुख्य सचिव हरेकृष्ण द्विवेदी सोमवार को काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पहुचें. उनके पहुंचने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टुकडी ने सलामी देकर उनका जोरदार स्वागत किया. दरअसल राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में घोषणा की थी की दुर्गापुर के काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट का नये सिरे से आधुनिकीकरण किया जायेगा. यहां यात्रियों की सहूलियत के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. जिसके बाद ही मुख्य सचिव को एयरपोर्ट के निरीक्षण के लिए भेजा गया . सोमवार सुबह 11:04 मिनट पर मुख्य सचिव हरे कृष्ण द्विवेदी कोलकाता के स्पेशल विमान से दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंच वही एयरपोर्ट अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव के साथ एयरपोर्ट अधिकारियों की आज शाम बैठक हुई, बैठक में डीएम सहित एयरपोर्ट के सभी अधिकारी शामिल हुए इस दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए और क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए उस पर चर्चा की गई, साथ ही एयरपोर्ट की व्यवस्था और किस प्रकार उन्नत हो इस पर भी बात हुई.









0 टिप्पणियाँ