रानीगंज-रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच द्वारा वरदही काली मंदिर छठ पूजा में दूध और पानी का दो दिवसीय शिविर लगाया गया .इस शिविर का उद्घाटन पियुष बाजोरिया द्वारा किया गया .प्रथम अर्घ्य के दिन लगभग 2 हजार से अधिक दर्शनार्थियों ने इस सेवा का लाभ उठाया. शाखा उपाध्यक्ष श्याम जालान ने कहा कि युवा मंच द्वारा लगभग 6 वर्षों से इस शिविर का आयोजन हो रहा है. और मानव सेवा के क्षेत्र में युवा मंच हर समय बढ चढ़कर आगे रहता है .युवा मंच के एवं समाज के कई लोग इस अवसर पर उपस्थित थे .सलाहकार राजेश जिंदल,जितेंद्र सिंघानिया, प्रभात अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुमित क्याल,विकास क्याल, आयुष झुनझुनवाला, योगेश खंडेलवाल, प्रतीक मोर, अमृत भरतिया, आदित्य मुंदड़ा, प्रवीण गोयल,सुभम सिंघानिया और अन्य कई सदस्य इस शिविर में भरपुर योगदान दिए.









0 टिप्पणियाँ