रानीगंज-चिकित्सा जगत की विशेष भूमिका ग्रहण करने वाली फार्मेसिस्ट संगठन रानीगंज शहर में अपने चौथे सम्मेलन को सफल बनाई. रविवार पश्चिम बर्दवान जिला फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित सम्मेलन में कई मांगे रखी गई .सदस्यों ने कहा कि काफी दिनों से हम फार्मेसिस्ट कई समस्याओं को झेल रहे हैं. खासकर नियुक्ति प्रक्रिया बंद रहने की वजह से काफी परेशानी हो रही है, दवा कर संरक्षण की व्यवस्था सही नहीं रहने की वजह से कई दवा बेवजह नष्ट हो रहे .है अलग-अलग डायरेक्टर की नियुक्ति की की मांग गयी. इन सबके अलावा टेक्निकल वेतन स्किल, पदोन्नति की मांग फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने किया.रविवार छुट्टी के दिन रानीगंज आईएमए भवन में चतुर्थ सम्मेलन में 19 सदस्यों की एक कमेटी गठित की गयी. इस दौरान जिला अध्यक्ष के रूप में अमल कुमार जाना और जिला सचिव के रूप में निताई चरण मन्ना को चुना गया. सम्मेलन के दौरान सभी फार्मेसिस्ट सदस्यों ने हो रही असुविधा को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही, वही नियुक्त हुए नव निर्वाचित सदस्यों ने सभी समस्याओं को जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया.रविवार बाल दिवस के उपलक्ष पर बच्चों को पढ़ाई की सामग्री भी दी गयी. आगामी 25 और 26 दिसंबर को जिला सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की गई.आज के इस कार्यक्रम में डेप्युटी सीएमओएच डॉक्टर सैकत प्रधान, जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, विशिष्ट समाजसेवी तापस तिवारी, अतनु मुखर्जी, कमलेश गोस्वामी आदि उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ