निगम आयुक्त और उप चेयरमैन ने किया हॉर्कस मार्केट का किया निरीक्षण, फुटपाथ खाली कराने पर हो सकता है विचार




आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के आयुक्त नितिन सिंघानिया और प्रशासक बोर्ड के उप चेयरमैन अमिताभ बसु ने मंगलवार को आसनसोल के गिरजा मोड़ स्थित हॉर्कस मार्केट का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण करने के बाद निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने बताया कि यह मार्केट वर्ष 2006 में बनाया गया था। क्योंकि बाजार में फुटपाथ को लेकर काफी परेशानी हो रही थी। फुटपाथ के दुकानदारों को दुकान देने के उद्देश्य से इस मार्केट का निर्माण किया गया था। इसलिए निगम के द्वारा यह देखा जा रहा है कि यहां पर कितने दुकानदार अपना दुकान खोल रहे हैं। कितना दुकानें बंद हैं। यहां सफाई का कार्य होता है या नहीं। यहां कितना संक्रीणता है। कितने दुकानदार टैक्स दे रहे हैं। कितने दुकानदारों का टैक्स बकाया है। हालांकि यहां देखने से पता चलता है कि 15 प्रतिशत दुकानें ही खुली हुई है। बाकी दुकानें बंद है। दुकानदारों से टैक्स जमा करने को कहा गया है। यह लोग भी टैक्स जमा देने के लिए सहमत हैं। दुकानदार निगम नगर निगम के निर्देश को पालन करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है की यह हॉर्कस मार्केट अपने निर्माण काल से ही सही ढंग से बस नहीं पाया। जिन दुकानदारों को यह दुकानें आवंटित की गई थी। वह इनमें शिफ्ट नहीं हुए और फुटपाथ पर ही अपने दुकान को चलाते रहे। कई दुकानदारों का 10 वर्षों से अधिक अवधि का निगम का टैक्स बकाया है। इधर इस मुद्दे पर एनटीपीसी नेता राजू आहूवालिया ने कहा कि यह हॉर्कस मार्केट बाममोर्चा के शासनकाल में बनाया गया था। जो योजनाबद्ध तरीके से नहीं बनाया गया। जिसके कारण फुटपाथ के दुकानदार इस में शिफ्ट नहीं हो पाए। अधिकांश दुकानें खाली है। कुछ दुकानें पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है। यह मार्केट बाजार से दूर होने के कारण यहां ग्राहक नहीं आते हैं। जिसके कारण यह मार्केट बस नहीं पाया। अचानक इस तरह से निगम आयुक्त एवं वाइस चेयरमैन के हॉकर्स मार्केट का दौरा के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आसनसोल शहर को जाम मुक्त करने के लिए अवैध अतिक्रमण तथा फुटपाथ को खाली कराया जा सकता है। इसे लेकर फुटपाथी दुकानदारों में चर्चा शुरू हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली