रानीगंज-कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान, दान-पुण्य और दीपदान करने का बहुत महत्व है. पूर्णिमा तिथि पर भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी के साथ चंद्रदेव की पूजा करने से भक्तों की आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्याएं दूर होती हैं. इस दिन गंगा या अन्य किसी पवित्र नदी अथवा जलकुंड में स्नान करना बहुत फलदाई माना जाता है. यदि नदियों में स्न्नान करना संभव न हो तो घर पर सूर्योदय से पूर्व नहाने के जल में गंगा जल डालकर स्न्नान कर सकते हैं.मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर कुछ पुण्यदायक कार्य हैं, जिनको करने से आपके जीवन के कष्ट दूर होंगे. इसी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रानीगंज के दामोदर नदी सैकड़ों की संख्या में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया, वहीं दूसरी और रानीगंज हनुमान चालीसा संघ की ओर से एक श्री सीताराम जी मंदिर से श्री हनुमान प्रभु की निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया.यह निशान यात्रा शहर की परिक्रमा करने के बाद बड़ा बाजार स्तिथ श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में जाकर समाप्त हुई. इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी विद्याभूषण पाठक ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 सालों से हम लोग यह उत्सव धूमधाम से नहीं बना पा रहे हैं हालांकि इस बार भी कोरोना महामारी समाप्त नहीं हुई है लेकिन इस बार मंदिर को भब्य रूप से सजाया गया है,पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन के साथ ही महाप्रसाद की व्यवस्था की गई जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.इस आयोजन को सफल बनाने में श्री हनुमान चालीसा के प्रमुख ओम प्रकाश बाजोरिया,विमल अग्रवाल,गुलाब जैन, सीतू दा,दीपक कुमार ,राजीव बाजोरिया आदि उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ