बांकुड़ा-जिले के कोने कोने में बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई. इधर राज्य सरकार की तरफ से भी बिरसा मुंडा की जयंती पर अवकाश घोषित पहले ही कर चुकी है. बांकुड़ा शहर के माचनतला मोड़ पर बांग्ला सिने जगत की अभिनेत्री एवं तृणमूल नेत्री सायंतिका बंदोपाध्याय द्वारा बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर बांकुड़ा नगर पालिका प्रशासन बोर्ड की चेयरपर्सन आलोका सेनमजूमदार उपस्थित रही वहीं दूसरी ओर पुआबागान इलाके के बिषपुरिया मोड़ पर भाजपा विधायक नीलाद्री शेखर दाना द्वारा बिरसा मुंडा की फोटो पर माल्यार्पण किया.
मौके पर आदिवासी समुदाय के तरफ से भी बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया .
इसके अलावा जिले के जंगलमहल इलाकों में भी बिरसा मुंडा की जन्म जयंती मनाई गयी.









0 टिप्पणियाँ