बांकुड़ा--जिले के पिछड़े हुए लोगों को साथ लेकर सेवा संस्कृति एवं स्वाभिमान के उद्देश्य को लेकर मानवता नोतून दिगंत नामक एक नई संस्था का उद्घाटन बांकुड़ा में हुआ. बांकुड़ा ब्लॉक दो अंतर्गत बिकना में नई संस्था का उद्घाटन किया गया. विश्व मानवता मैं शांति बनी रहे, जिसे देखते हुए यज्ञ का आयोजन किया गया दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से संस्था का शुभारंभ हुआ.
संस्था के बारे में संस्थापक अध्यक्ष सुनील मंडल ने बताया कि सोशल इकोनामिक डेवलपमेंट के लिए संस्था काम करेगी जहां शिक्षा का प्रसार नहीं पहुंच पाया है, वहां काम करेंगे जो लोग आज कानूनी जटिलता से लड़ रहे हैं. उन्हें सलाह देने का काम किया जाएगा.
मौके पर उपस्थित विशिष्ट लोगों में डॉक्टर अश्विन जायसवाल अपूर्व सान्याल कालीपद बास्के, चंदन कर्मकार ,भवसिंधु मालिक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे .









0 टिप्पणियाँ