आसनसोल : नेशनल हाईवे दो के कालीपहाड़ी मोड़ से कल्ला मोड़ तक का क्षेत्र दुर्घटना जोन में बदल चुका है। इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटना हो रही है। कम से कम महीने में एक बार तो दुर्घटना होना ही है। इससे आसनसोल दक्षिण थाना ट्रैफिक व्यवस्था की पोल एक बाए फिर खुल गई है। शनिवार की सुबह एक बार फिर आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर घाघरबुढ़ी मंदिर के समीप दो ऑटो आपस में टकरा गई। जिसमें एक ऑटो सड़क पर पलट गया। पलटने के बाद वह ऑटो पीछे से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया। इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें भर्ती कर लिया गया। वहीं दो व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा कर छोड़ दिया गया। मृतक की पहचान कल्ला निवासी ऑटो चालक इंद्रजीत दत्ता और एक यात्री उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला निवासी 30 वर्षीय निलेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। जबकि जमुड़िया उत्तर ब्लॉक कोलयरी निवासी दीपक साव, अमन साव और बांकुड़ा निवासी देवाशीष गोस्वामी को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। वहीं बागबंदी इलाके का निवासी दिवाकर मंडल और दूसरे ऑटो चालक सोनू प्रसाद को प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद छोड़ दिया गया। घटना के संबंध में घायलों के परिजनों ने बताया कि जौनपुर से निलेश कुमार गुप्ता और बांकुड़ा से देवाशीष गोस्वामी जमुड़िया उत्तर ब्लॉक कोलयरी निवासी राम प्रसाद साव के घर छठ पूजा के अवसर पर आए थे। देवाशीष गोस्वामी राम प्रसाद साव के पुत्र दीपक साव का दोस्त है। जबकि निलेश राम प्रसाद साव का रिश्तेदार था। शनिवार की सुबह घाधरबुढ़ी मंदिर में पूजा करने के लिए राम प्रसाद साव के पुत्र दीपक साव, उनके भाई का पुत्र अमन साव, निलेश गुप्ता और देवाशीष गोस्वामी बस पकड़कर काली पहाड़ी मोड़ आये। काली पहाड़ी मोड़ से घाधरबुढ़ी मंदिर जाने के लिए उन लोगों ने ऑटो लिया। घाधरबुढ़ी मंदिर से एक ऑटो आ रही थी और इन लोगों का ऑटो से टक्कर हो गई। जिसके कारण चारों लोगों की ऑटो रोड पर पलट गई। जो पीछे से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गयी। जिसके कारण चारो ऑटो चालक समेत चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी ऑटो के चालक और एक यात्री को मामूली चोट आई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचायी। वहीं ट्रक और क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाना परिसर लायी। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ रोष बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ वाहनों से पैसे वसूली करने के चक्कर में रहती है। जिससे बड़े वाहन लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं जिसकी वजह से अक्सर यहां दुर्घटना होती रहती है। इतनी दुर्घटना होने के बावजूद भी इस मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस को मुस्तैद करने के लिए कार्यवाही नहीं की जाती। जब दुर्घटना होती है तो दो-चार दिन तक मुस्तैदी दिखती है। इसके बाद फिर से वह पैसा वसूली करने में लग जाती है। इनकी लापरवाही अक्सर यहां देखी जाती है जिसकी वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं आज की दुर्घटना भी इनकी लापरवाही का ही नतीजा है। इतनी दुर्घटना होने के बावजूद यहां के ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं की जाती। ऐसे लापरवाह ट्रैफिक कर्मियों को निलंबित कर देना चाहिए एवं उनके जगह पर किसी अच्छे ट्रैफिक अधिकारी एवं कर्मियों की नियुक्ति की जानी चाहिए।









0 टिप्पणियाँ